माछिल एनकाउंटर : एलजी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 8 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

एलजी ने जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया और देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए साहस और वीरता की सराहना की।


उन्होंने कहा, देश हमेशा बहादुर लोगों का ऋणी रहेगा जिन्होंने हमारे लोगों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए अपना जीवन लगा दिया है।

उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

सेना द्वारा शनिवार रात घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास एक बड़ी गोलीबारी में सेना के तीन और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल भी हुए हैं।


–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)