माधव के साथ शाम को क्रिकेट की चर्चा को मिस करूंगा : गावस्कर

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पूर्व टेस्ट ओपनर माधव आप्टे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि माधव के साथ शाम के समय क्रिकेट पर होने वाली चर्चाओं को वह मिस करेंगे।

 माधव का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। गावस्कर ने आईएएनएस से बातचीत में माधव की तारीफ करते हुए उन्हें खेल का सच्चा प्रशंसक बताया और कहा कि वह क्रिकेट पर उनके साथ की गई बातों को मिस करेंगे।


गावस्कर ने कहा, “श्री माधवराव आप्टे के निधन पर बेहद दुख हुआ। वह हमारे इस प्यारे खेल के सच्चे प्रशंसक थे।”

उन्होंने कहा, “उनके घर पर लोग एकजुट होते थे और यादगार शाम बनाते थे, जिसमें क्रिकेट पर बात होती थी। मैं उनके साथ बिताई गई शामों को मिस करूंगा।”

माधव ने 1952-53 के बीच भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले और 542 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका औसत 49.27 था। माधव ने 67 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच भी खेले जिनमें उनके नाम छह शतकों और 16 अर्धशतकों की मदद से 3,336 रन दर्ज हैं।


मुंबई में जन्मे आप्टे ने वीनू मांकड की कोचिंग में लेग स्पिनर के तौर पर करियर की शुरूआत की थी।

1989 में वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए थे। साथ ही वह लिजेंड्स क्लब के मुखिया भी रहे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)