माइकल पेना ने ‘फैंटेसी आइलैंड’ के लिए रिकाडरे मोंटाल्बन से प्रेरणा ली

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 12 फरवरी (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता माइकल पेना का कहना है कि अपनी आगामी फिल्म ‘फैंटेसी आइलैंड’ के लिए उन्होंने दिवंगत मेक्सिकन अभिनेता रिकाडरे मोंटाल्बन से प्रेरणा ली। ‘फैंटेसी आइलैंड’ 1970 की इसी नाम की अमेरिकी फैंटेसी टेलीविजन श्रंखला की एक हॉरर रीइमैजिनेशन है। मोंटाल्बन श्रंखला में मिस्टर रोएर्क का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं।

पेना ने कहा, “वह परफॉर्मेस मेरी कल्पना में, मेरी यादों में समा सा गया है।”


उन्होंने, “मैंने थोड़ा ही वैसा किया जैसे उन्होंने किया था – यह कोई नकल नहीं है। यह उन चीजों का पर्सनलाइजेशन है, जो उन्होंने की थी। सबसे पहले, मोंटाल्बन के मेक्सिकन होने के साथ उच्चारण की बात रही। मैंने बस ‘नार्कोस’ करना पूरा किया था, जहां मैंने मेक्सिको सिटी में आठ महीने बिताए। यह एक बेहद अलग उच्चारण है, उनके अंग्रेजी बोलने के दौरान उनका उच्चारण स्पेनिश जैसा होता है, जो मुझे आकर्षक लगा।

जेफ वाडलो द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मैगी क्यू, लुसी हेल, ऑस्टिन स्टोवेल, जिमी ओ.यांग, पोर्टिया डबलडे, रायन हैनसन और माइकल रूकर जैसे कलाकार भी हैं।

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 14 फरवरी को भारत में ‘फैंटसी आइलैंड’ को रिलीज करेगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)