माइक्रोसॉफ्ट का राजस्व बढ़कर 32.5 अरब डॉलर

  • Follow Newsd Hindi On  

 सैन फ्रांसिस्को, 31 जनवरी (आईएएनएस)| वाणिज्यिक क्लाउड सेवाओं में शानदार वृद्धि के कारण माइक्रोसॉफ्ट ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 32.5 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त किया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि से 12 फीसदी अधिक है, जबकि कंपनी का मुनाफा 8.4 अरब डॉलर रहा।

 समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के वाणिज्यिक क्लाउड कारोबार ने 9 अरब डॉलर की बिक्री दर्ज की, जिसकी सालाना बिक्री दर 36 अरब डॉलर होती है।


माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा, “हमारे वाणिज्यिक क्लाउड के मजबूत नतीजे खुदरा, वित्तीय सेवाओं और स्वास्थ्य सेवा सहित हर उद्योग की अग्रणी कंपनियों के साथ हमारी बढ़ती भागीदारी को दर्शाते हैं।”

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के सरफेस लैपटॉप से प्राप्त राजस्व में 39 फीसदी की वृद्धि हुई। क्योंकि इसी तिमाही में कंपनी सरफेस प्रो 6 और सरफेस लैपटॉप 2 के साथ सरफेस स्टूडियो 2 और सरफेस हेडफोन्स लांच किया।

माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी एमी हुड ने कहा, “हमारे ठोस निष्पादन ने एक और मजबूत तिमाही प्रदान की है, जिसमें हमारे वाणिज्यिक क्लाउड के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 48 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 9 अरब डॉलर रही।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)