माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कार्यकारी बने जापान में कॉग्निजेंट के हेड

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉग्निजेंट ने सोमवार को कहा कि उन्होंने शिनजी मुराकामी को जापान में अपने हेड और कॉग्निजेंट्स ग्लोबल ग्रोथ मार्केट्स (जीजीएम) लीडरशिप टीम के एक सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है।

मुराकामी पहले माइक्रोसॉफ्ट में सेवारत थे, जहां वह कंपनी के एंटरप्राइज ग्रुप के मैनेजिंग एक्जीक्यूटिव ऑफिसर थे।


जापान में कॉग्निजेंट की सहायक कंपनी कॉग्निजेंट जापान केके में एक हेड के रूप में वह कंपनी के लिए रणनीतिक विकल्पों की पहचान करेंगे, उनका चयन करेंगे, टेक्नोलॉजी के ट्रेंड्स में हो रहे बदलावों और मार्केट में मांग की विविधताओं के प्रति जापान में उपभोक्ता किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया दें, इस काम में उनकी मदद करेंगे।

कॉग्निजेंट के ग्लोबल ग्रोथ मार्केट्स के अध्यक्ष उसुर्ला मॉर्गेनस्टर्न कहते हैं, जापान रणनीतिक बाजारों में से एक है, जहां पिछले कुछ सालों में हमारी उपस्थिति में इजाफा देखने को मिला है। इस महत्वपूर्ण बाजार में कॉग्निजेंट के लिए विकास की अगली लहर का संचालन करने के मद्देनजर मैं शिनजी मुराकामी का स्वागत कर खुश हूं।

मुराकामी को आईटी इंडस्ट्री में अग्रणी प्रबंधित सेवाओं, मोबाइल कम्युनिकेशन, बिजनेस डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में तीस साल से अधिक का अनुभव है।


–आईएएनएस

एएसएन-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)