माइक्रोसॉफ्ट की नई परियोजना से उपयोगकर्ताओं के पास अधिक नियंत्रण : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 4 जनवरी (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट कथित तौर पर ऐसी परियोजना पर काम कर रही है, जो यूजर्स को उनके निजी डेटा पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेगी। जेडडी नेट में प्रकाशित रपट के मुताबिक, इस परियोजना का कोड नाम ‘बाली’ है और वर्तमान में यह परीक्षण के चरण में है, जो यूजर्स को अपने डेटा पर अधिक नियंत्रण देगी।

रपट में गुरुवार को कहा गया, “‘निजी डेटा बैंक’ परियोजना माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च द्वारा चलाया जा रहा है और इस मोड़ पर इसका निजी परीक्षण चल रहा है।”


इस टेस्ट फीचर को सबसे पहले ट्वीटर के एक यूजर ने देखा, जिसका नाम ‘लांगहॉर्न’ है। उसने बताया कि ‘बाली’ एक परियोजना है, जो आपके सारे कनेक्शंस और खाते से जुड़ी जानकारियों को डिलीट कर सकती है।

रपट में कहा गया है कि साल 2014 में यूरी गुरेविच, एफिम हुडिस और जिनेटे विंग ने एक शोध पत्र प्रकाशित किया था, जिसका नाम ‘इनवर्स प्राइवेसी’ था। ये लोग उस समय माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च में काम करते थे।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस रपट पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)