माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 ईमेल एप से विज्ञापन हटाए

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 17 नवंबर (आईएएनएस)| ‘विंडो 10’ ईमेल एप में व्यक्तिगत विज्ञापन की सुविधा लाने के बाद दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के अपना फैसला बदलते हुए इन विज्ञापनों को बंद कर दिया है। ‘विंडो 10’ के लिए कंपनी के मेल ग्राहक के बीटा संस्करण को विज्ञापनों को इनबॉक्स में दायीं ओर सबसे ऊपर भेजते पाया गया।

‘एगिओर्नालेंटी लूमिया’ ने शुक्रवार रात बताया, “बुरी खबर। ‘विंडो 10’ के मेल ‘नॉनऑफिस 365’ उपभोक्ताओं के लिए विज्ञापन ले रहा है।”


हटा लिए गए माइक्रोसॉफ्ट का निरंतर प्रश्न पूछने वाले (एफएक्यू) पेज ने कहा, “उपभोक्ताओं के ईमेल एप्स और ‘आउटलुक डॉट कॉम’, जीमेल और याहू मेल जैसी सेवाओं से जुड़ा विज्ञापन हमें उत्पाद उपलब्ध कराएगा कुछ उत्पादों में सहयोग देगा और हमारे कुछ उत्पादों को उन्नत करेगा। हम हमेशा नए फीचरों और अनुभवों से प्रयोग करते रहेंगे।”

‘द वर्ज’ ने माइक्रोसॉफ्ट के संचार प्रमुख फ्रैंक शॉ के हवाले से कहा, “प्रयोग का परीक्षण कभी भी व्यापक रूप से करने का उद्देश्य नहीं था, जो दुनिया के विभिन्न देशों में जगह बना रहे पायलट प्रोग्राम के बारे में ‘एफएक्यू’ की मौैजूदगी के साथ मजाक बिल्कुल नहीं था।”

‘द रजिस्टर’ के अनुसार, प्रयोग के लिए ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों को चुना गया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)