माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4, सरफेस प्रो 8 की तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 27 नवंबर (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट की योजना अपने सरफेस प्रो 8 और सरफेस लैपटॉप 4 को लॉन्च करने की है और अब इन्हीं डिवाइसों की तस्वीरें और इनके आने के बारे में जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।

इन तस्वीरों से इस बात की पुष्टि होती है कि डिवाइस में किसी भी तरह के नए डिजाइन को शामिल नहीं किया गया है बल्कि इसके बाहरी ढांचे को पिछले जेनरेशन की तरह ही रखा गया है।


विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरफेस प्रो 8 और सरफेस लैपटॉप 4 के जल्द से जल्द लॉन्च होने की संभावना मध्य जनवरी तक है। इसे 11वें जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर और इंटेल के एक्सई ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

सरफेस लैपटॉप 4 के भी एएमडी प्रोसेसर ऑप्शन के साथ आने की बात चल रही है, जो कि संभवत: एएमडी के राइजेन 4000 श्रृंखला पर आधारित एक कस्टम माइक्रोसॉफ्ट चिप होगी।

इन उत्पादों के बारे में आधिकारिक तौर पर अगले साल की शुरूआत तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)