माल्या को जल्द से जल्द वापस लाएंगे : सीबीआई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की एक अदालत की ओर से भगोड़े शराब व्यापारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि वह जल्द से जल्द उसे भारत वापस लाएंगे। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम निर्णय का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि विजय माल्या को जल्द से जल्द भारत लाएंगे। सीबीआई की अपनी अतंर्निहित ताकतें हैं। हमने इस मामले में कठोर परिश्रम किया है। सीबीआई हमेशा से तथ्यों पर मजबूत थी और कानूनी रूप से हम प्रत्यर्पन प्रक्रिया के समय आश्वस्त थे।”

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ब्रिटेन की अदालत के फैसले का स्वागत किया और इसे ‘भारत के लिए महान’ दिन बताया।


जेटली ने ट्वीट कर कहा, “भारत के साथ धोखा करने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा। ब्रिटेन के न्यायालय के निर्णय स्वागतयोग्य है। संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान भगोड़े को फायदा पहुंचाया गया। राजग सरकार उसे कानून के जद में लाई।”

माल्या से संबंधित याचिका पर ब्रिटेन में स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा कि उसे निश्चिय ही भारत प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए, जो भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोपी है।

माल्या मार्च 2016 में देश छोड़कर भाग गया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)