मानेसर के निकट डबल-डेकर बस पलटी, 10 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

 गुरुग्राम, 7 नवंबर (आईएएनएस)| जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को मानेसर के निकट एक डबल-डेकर बस के पलटने से 10 यात्री घायल हो गए।

  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोल्ड लाइन डबल-डेकर बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी। तेज रफ्तार बस ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी तरफ पलट गई।


यह घटना शाम करीब पांच बजे हुई। बस की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा से ज्यादा थी।

गुरुग्राम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें से चार को गंभीर चोटें आईं हैं। पीसीआर के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने विंड शील्ड को तोड़कर यात्रियों को बचाया।

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने कहा, “जांच हो रही है और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)