मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तकनीकी संस्थानों के लिए योजनाएं शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने बुधवार को तकनीकी शिक्षा के लिए नई पहल शुरू की, जिसमें शिक्षकों के मूल्यांकन में छात्रों की प्रतिक्रियाओं को महत्व देना और अच्छे प्रदर्शन करने वाले संस्थानों और सेवानिवृत्त फैकल्टी द्वारा 727 तकनीकी संस्थानों को मान्यता हासिल करने के लिए सलाह देना शामिल है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा लागू की जाने वाली योजनाओं का अनावरण किया।

इस अवसर पर, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए एक मॉडल पाठ्यक्रम भी पेश किया गया।


अपशिष्ट प्रबंधन में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए, तकनीकी संस्थानों के 5,000 छात्र भाग लेंगे और रेवन्यू स्ट्रीम व सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे से निपटने के लिए रिसाइकलिंग से कपड़े का बैग बनाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)