मानवीय कार्यो में आरएएफ की भूमिका से भारत गौरवान्वित : शाह

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 28 वीं वर्षगांठ के अवसर पर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इसके कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “कई मानवीय कार्यो और संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के अभियानों में इनकी प्रतिबद्धता ने भारत को गौरवान्वित किया है।”

एक विशेष बल आरएएफ का अक्टूबर 1992 में शुरू में 10 अनअटैच्ड बटालियन के साथ पूरी तरह से सचालन शुरू हुआ और बाद में 1 जनवरी, 2018 को पांच और इकाइयां जोड़ी गईं। इन इकाइयों को दंगों और दंगा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए स्थापित किया गया था, जिससे समाज के सभी वर्गो के बीच विश्वास पैदा हो सके। यह आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी भी संभालता है।


ट्विटर के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए, शाह ने कहा, “आरएएफ कर्मियों और उनके परिवारों को इसकी 28 वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं। आरएएफ ने कानून और व्यवस्था से संबंधित चुनौतियों से निपटने में खुद को प्रतिष्ठित किया है। समय-समय पर, कई मानवीय कार्यो और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन अभियानों में इसकी प्रतिबद्धता ने भारत को गौरवान्वित किया है।”

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)