‘मारियो कार्ट टूर’ मोबाइल गेम 12.93 करोड़ बार डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| निन्टेंडो का ‘मारियो कार्ट टूर’ मोबाइल गेम अपने पहले ही महीने में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से 12.93 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर चुका है। निन्टेंडो ने मार्च 2018 की लॉन्च तिथि के साथ जनवरी 2018 में मारियो कार्ट मोबाइल गेम की घोषणा की थी। लेकिन, इसकी लॉन्चिग में देरी हो गई और बाद में इसे 25 सितंबर को लॉन्च किया गया।

मारियो कार्ट रन निन्टेंडो की सबसे बड़ी लॉन्चिंग है।


सेंसर टावर द्वारा साझा किए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार, केवल ‘पोकेमॉन गो’ गेम ही इस मामले में मारियो कार्ट से आगे रहा है, जिसने अपने पहले 30 दिनों में 16.3 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया था। इस गेम ने बाद में एक अरब के आंकड़े को भी पार किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)