‘मारोडोना की बराबरी कभी नहीं कर सकते मेसी’

  • Follow Newsd Hindi On  

 ब्यूनस आयर्स, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ 1986 में फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हेक्टर एनरिके का मानना है कि स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपने करियर में कभी भी डिएगो माराडोना की बराबरी नहीं कर पाएंगे।

 माराडोना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 1986 में अपनी टीम को विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।


दूसरी ओर, मेसी ने विश्व कप और कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंचने के बाद भी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं कर सके। हालांकि, क्लब स्तर पर बार्सिलोना के लिए खेलते हुए मेसी ने लगभग सभी खिताब जीते हैं।

‘गोल डॉट कॉम’ ने एनरिके के हवाले से बताया, “दुर्भाग्यवश, मेसी राष्ट्रीय टीम के साथ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले विश्व कप में वह हमारी तरह भाग्यशाली हों, लेकिन मेसी कभी माराडोना की बराबरी नहीं कर सकते।”

पिछले वर्ष रूस में हुए विश्व कप के अंतिम-16 में हारकर बाहर होने के बाद बाद मेसी ने कुछ समय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से ब्रेक लिया था। उन्होंने मार्च में टीम में वापसी की और वेनेजुएला के खिलापु दोस्ताना मैच खेला जिसमें अर्जेटीना को हार झेलनी पड़ी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)