मंदी का असर: मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री सितंबर में 24.4 फीसदी घटी

  • Follow Newsd Hindi On  
मंदी का असर: मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री सितंबर में 24.4 फीसदी घटी

नई दिल्ली | मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बताया कि इस साल सितंबर महीने में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 24.4 फीसदी घट गई।

मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि बीते महीने उसने कुल 1,22,640 वाहन बेचे, जिनमें कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं। वहीं, पिछले साल सितंबर 2018 में कंपनी ने 1,62,290 वाहनों की बिक्री की थी।


वाहनों की कुल बिक्री में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,15,452 वाहन बेचे, जोकि पिछले साल से 24.8 फीसदी कम है।

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 7,188 वाहन निर्यात किए, जोकि पिछले साल के इसी महीने के निर्यात से 17.8 फीसदी कम है। कंपनी ने सितंबर 2018 में 8,740 वाहन निर्यात किए थे।


आर्थिक मंदी के लिए मोदी सरकार की अनुभवहीनता, गलत नीतियां जिम्मेदार : कमलनाथ


आर्थिक मंदी पर हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजाल बोले- 55 साल में पहली बार देखी ऐसी हालत

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)