मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री लॉकडाउन के दौरान शून्य

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि देशव्यापी विस्तारित लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में बिक्री शून्य रही। हालांकि, कंपनी 632 वाहनों के निर्यात में सफल रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल 2020 में ओईएम की बिक्री सहित घरेलू बाजार में शून्य बिक्री की है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि सरकार के आदेशों के अनुपालन करने के लिए सभी उत्पादन सुविधाएं बंद कर दी गईं।”


उन्होंने कहा, “बंदरगाह का संचालन फिर से शुरू होने के बाद, हमने 632 इकाइयों का पहला निर्यात शिपमेंट, मुंद्रा बंदरगाह से किया है। हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि सुरक्षा के सभी दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं।”

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए आवश्यक लॉकडाउन से वाणिज्य सेक्टर को एक बड़ा झटका लगा है, जिसमें शॉपिंग मॉल का अस्थायी बंद होना, विमानों की उड़ानों पर रोक, कारखानों को बंद करना आदि शामिल हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)