मारुति सुजुकी ने गुरुग्राम व मानेसर संयंत्रों में उत्पादन रोका (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि उसने हरियाणा में गुरुग्राम और मानेसर संयंत्रों में दो दिनों के लिए यात्री वाहनों का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हरियाणा में गुरुग्राम संयंत्र व मानेसर संयंत्र में दो दिनों -7 व 9 सितंबर 2019- को यात्री वाहनों के निर्माण कार्यो को बंद करने का फैसला लिया है।”

इसमें कहा गया, “दोनों दिन कोई उत्पादन नहीं होगा।।”


भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी का सामना कर रहा है, प्रमुख निर्माताओं ने बिक्री में गिरावट की सूचना दी है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त में उत्पादन में 33.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने अगस्त में 111,370 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का उत्पादन 168,725 वाहनों का रहा।

कंपनी ने जुलाई में 133,265 यूनिटों का उत्पादन किया था, जो पिछले वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 19) के इसी महीने के 178,533 यूनिटों से कम रहा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)