मात्र माकपा के पास है आंतरिक शिकायत समिति

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) गठित करने को कहा था, लेकिन सिर्फ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने ही ऐसा किया है। मंत्रालय के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक दल कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोधी अधिनियम के तहत आईसीसी के गठन की प्रगति पर किसी तरह की जानकारी प्रदान करने में नाकाम रहे हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “माकपा के अलावा न ही राज्य और न ही राजनीतिक दल ने आईसीसी पर हमें कोई जवाब दिया है। हमने फिलहाल अगला कदम तय नहीं किया है।”


भारत में इस समय सात राष्ट्रीय, 59 प्रदेश स्तर और दो हजार से अधिक पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियां हैं।

बता दें कि पिछले माह मी-टू आंदोलन के मद्देनजर भी मेनका गांधी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए आईसीसी गठित करने का आग्रह किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)