माउंट एवरेस्ट पर चीनी लोगों के प्रथम चढ़ने की 60वीं वर्षगांठ आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के खेल ब्यूरो और चीनी पर्वतारोहण संघ ने 11 मई को शिगात्से शहर की तिंगरी काउंटी स्थित मुख्य शिविर में जुमुलांगमा पर्वत यानी माउंट एवरेस्ट पर चीनी लोगों के प्रथम चढ़ने की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गतिविधियों का आयोजन किया।

25 मई, 1960 को चीनी पर्वतारोही वांग फू चाउ, छू इनह्वा और गूंगबू ने उत्तरी पक्ष में माउंट एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ने में सफलता हासिल की। स्मरण गतिविधि में चीनी पर्वतारोहण दल के प्रमुख वांग यूंग फंग ने कहा कि चीनी पर्वतारोहण दल के मुख्य बल के रूप में तिब्बत के पर्वतारोहियों ने वर्ष 1975 और वर्ष 2005 में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर शीर्ष चोटी की ऊंचाई मापने तथा माउंट एवरेस्ट पर ओलंपिक मशाल रिले करने का काम पूरा किया।


इसके अतिरिक्त, तिब्बत के पर्वतारोही दल ने देश की ओर से दूसरे दसेक देशों व क्षेत्रों के पर्वतारोहियों के साथ-साथ संयुक्त पर्वतारोहण किया। इसके अलावा तिब्बत पर्वतारोहण दल के तहत पेशेवर पर्वत बचाव दल यानी तिब्बत पर्वत बचाव दल की स्थापना भी की गयी, जिसने हिमालय पर्वत पर अनेक बार दुर्घटनाओं का बचाव करने का मिशन भी किया।

इधर के वर्षों में तिब्बत ने माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण पर्यावरण संरक्षण प्रबंधन क्षेत्र का निर्धारण किया है, हिमालय अल्पाइन पर्यावरण संरक्षण कोष की स्थापना की है और ‘माउंट एवरेस्ट पर्वत कचरा प्रबंधन के लिए अंतरिम उपाय’ का गठन किया। जिसके तहत पर्वतारोहियों की संख्या को नियंत्रित किया गया है, पर्वतारोहण पर्यावरण संरक्षण सुविधाओं में सुधार आया है और 1997 के बाद से जुमुलांगमा पर्वत पर कचरे को संगठित तरीके से साफ किया गया है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)