Madam Chief Minister Trailer: ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,जाने क्या है कहानी

  • Follow Newsd Hindi On  

Madam Chief Minister Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ (Madam Chief Minister) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में ऋचा चड्ढा का किरदार काफी दमदार नजर आया है। राजनीतिक ड्रामे पर बनी यह फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की इस फिल्म के ट्रेलर में एक दलित लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो तमाम संघर्षों के बाद मुख्यमत्री बनती है। ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।


ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ (Madam Chief Minister) के ट्रेलर में मंदिर में सिर्फ ऊंची जाति के लोगों की एंट्री को लेकर भी सवाल उठाया गया है। ट्रेलर का अंत ऋचा चड्ढा के दमदार डायलॉग से होता है. वो मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहती हैं। “तुम्हारी आवाज उठाने से, तुम्हारी सेवा करने से, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। ”

ये है कहानी

तारा मुख्य किरदार है जो एक पिछड़े समाज की लड़की. डॉ. भीमराव आंबेडकर से प्रेरित हैं। पूरी तरह परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया को समर्पित है। मास्टर जी इस पार्टी के सीनियर हैं। तारा भी इन्हीं की बात मानकर अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओ को पूरा करना चाहती है। सिर्फ चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहती। बल्कि, सही मायनों में बदलाव लाना चाहती है। माइनॉरिटी कम्यूनिटी को समाज में उसकी सही जगह दिलाना चाहती है। पर अकेले चुनाव लड़कर जीतना भी संभव नहीं। गठबंधन की जरूरत तो पड़ेगी ही। यहीं शुरू होता है राजनीति का असली खेल। कौन बाहर से कैसा और अंदर से कैसा, समझ आने लगता है। एक अकेली औरत और ऊपर से दलित। ज़्यादा लोगों को तो यही हज़म नहीं हो पाता। ‘पॉलिटिक्स इज़ ए मैन्ज़ वर्ल्ड’ को मानने वाले आगे क्या करते हैं, यही फिल्म की कहानी है।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)