Madhubala Death Anniversary: हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों मधुबाला, पढ़ें उनकी उनकी दिलचस्प बातें

  • Follow Newsd Hindi On  

Madhubala Death Anniversary: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला (Actress madhubala) का जन्म और मृत्यु फरवरी महीने में हुआ था। 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मी मधुबाला (madhubala) की मौत 36 साल की उम्र में बीमारी की वजह से 23 फरवरी 1963 को मुंबई में हुई थी। मधुबाला (madhubala) हिंदी सिनेमा का ऐसा नाम है, जिसका जिक्र आते ही आंखों के आगे हसीन-जहीन चेहरा घूम जाता है।

ऐसी खूबसूरती जिसे एक बार देख लिया जाए तो जेहन से निकालना मुश्किल है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला (madhubala) की आज 56वीं पुण्यतिथि हैं, उनकी हिट फिल्मों में चलती का नाम गाड़ी, मुगल-ए-आजम, महल और हाफ टिकट जैसी फिल्मों के नाम आते हैं। उनकी खूबसूरती का डंका दुनिया भर में बजता था।


थिएटर्स आर्ट्स नाम की अमेरिकी मैग्जीन ने मधुबाला (madhubala) को द बिगेस्ट स्टार इन द वर्ल्ड का खिताब दिया था। लेकिन उनकी जिंदगी में पिता का हस्तक्षेप ज्यादा रहा, उनकी लव लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में उनका बहुत दखल था।

उनकी जिंदगी की डोर उनके ही हाथों में थी। अपनी मुस्कान से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली मधुबाला 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई। मधुबाला के 56वीं पुण्यतिथि के मौके पर जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें..


असली नाम नहीं था मधुबाला

मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था लेकिन उनके काम और पर्सनेलिटी को देखकर देविका रानी ने उन्हें मधुबाला नाम दिया था।

छोटी उम्र, बड़ी जिम्मेदारी

मधुबाला ने नौ साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ऐसा उन्होंने अपने शौक नहीं बल्कि मजबूरी में क्या था क्योंकि पिता के पास कोई काम था नहीं। घर भी तो किसी को चलाना था।

किशोरावस्था में बन गईं हीरोइन

मधुबाला ने 1947 नील कमल में लीड किरदार निभाया था। फिल्म में उनके हीरो राज कपूर थे, उस समय मधुबाला की उम्र सिर्फ 14 साल थी।

मुगल-ए-आजम की शूटिंग और दिलीप के साथ संबंध

मुगल-ए-आजम की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच बातचीत बंद थी। दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा “द सबस्टेंस ऐंड द शैडोः एन ऑटोबायोग्राफी” में लिखा है, एक सीन में हम दोनों के होंठों के बीच पंख आ जाता है, जिससे कई तरह की सोच को पंख लग जाते हैं, लेकिन इस सीन को उस समय शूट किया गया था जब हम दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत बिल्कुल बंद कर दी थी, और एक दूसरे से हाय हैलो भी नहीं करते थे। ”

दिलीप कुमार के साथ प्रेम

उनके और दिलीप कुमार के बीच लगभग सात साल तक प्रेम चला था। लेकिन उनके पिता को यह संबंध पसंद नहीं था, आखिर में अपने पिता के दबाव के आगे वे झुक गईं।

किशोर कुमार का थामा हाथ

दिलीप कुमार से अलग होने के कुछ समय बाद उन्होंने गायक किशोर कुमार से शादी कर ली। किशोर कुमार तलाकशुदा थे। लेकिन मधुबाला ने इसकी परवाह नहीं की। किशोर के साथ 1960 में शादी हुई थी, और किशोर दा ने धर्मपरिवर्तन किया था और वे अब्दुल करीम बन गए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)