भोपाल: गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नाव पलटने से 11 की मौत, होगी मजिस्ट्रेट जांच

  • Follow Newsd Hindi On  
भोपाल: गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नाव पलटने से 11 की मौत, होगी मजिस्ट्रेट जांच

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। खबरों के मुताबिक, शहर के खटलापुरा घाट के पास नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। इस नाव में कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव दल लापता शख्स की तलाश में जुटा है। बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा भार था जिसके चलते वह एक ओर झुक कर पलट गई। खाटलापुरा घाट के पास सुबह साढ़े चार बजे यह घटना हुई।

जिन लोगों की मौत हुई है वह पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन कर एसडीआरएफ की टीम ने छह लोगों को बचा लिया।



भोपाल हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच में पता चलेगा कि यह घटना कैसे हुई। उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)