MP Board Class 12 Result 2020: मध्यप्रदेश बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, यहां चेक करें रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Cbse compartment exam results can be released today check this through Direct Link

MP Board Class 12 Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कुशी सिंह ने एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 500 रैंक में से 486 अंक हासिल किए हैं।

इस बार कुल 68.81% छात्रों ने परीक्षा पास की है। बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। एक ओर जहां लड़कों का पास प्रतिशत 64.66% है वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 73.4% रहा। एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षा में इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।


रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट्स क्रैश हो सकती हैं, इसलिए स्टूडेंटस SMS और Mobile app के जरिए भी परिमाण देख सकते हैं। इस साल परीक्षाओं पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है। MP Board को 10वीं की परीक्षाएं रद्द करना पड़ी थीं, जबकि 12वीं की कुछ परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित की गई।

एमपी बोर्ड के पिछले 30 वर्षों के इतिहास में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग जारी किया गया। इससे पहले हमेशा एक साथ जारी होते रहे हैं। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बाद 10वीं के दो पेपर स्थगित कर दिए गए थे जिन्हें बाद में रद्द कर दिया गया था।

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से 12वीं की करीब 20 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य में समय लगा और एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट के बाद जारी किया गया। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 पिछले साल 15 मई को जारी कर दिया गया था। लेकिन कोरोना के कारण इस साल देरी हुई है।


एसएमएस के जरिए कैसे देखें रिजल्ट-

SMS के जरिए रिजल्ट हासिल देखने के लिए छात्रों को MP12ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर सेंड करना होगा। इसके अलावा, Google Play Store (Android फोन के लिए) और App Store (iphones के लिए) से थर्ड पार्टी ऐप डाइनलोड कर रिजल्ट हासिल किया जा सकता है।

कैसे देखें रिजल्ट-

-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

-होम पेज पर रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।

-अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।

-क्लास 12 एग्जामिनेशन 2020 रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

-अब फिर से एक नया पेज खुलेगा।

-रोल नंबर व अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

-इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)