भोपाल में 4 साल बाद दौड़ेगी मेट्रो, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया शिलान्यास

  • Follow Newsd Hindi On  
भोपाल में 4 साल बाद दौड़ेगी मेट्रो, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया शिलान्यास

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के वर्ष 2023 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। राजधानी में गायत्री मंदिर के करीब आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो रेल का नाम ‘भोज मेट्रो’ होगा।

भोपाल के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किमी. की कुल दूरी के लिए दो कॉरिडोर बनेंगे। एक कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 कि. मी. का होगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 12.88 कि. मी. का होगा। इसकी कुल लागत 6,941 करोड़ 40 लाख होगी।


प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 कि. मी. का होगा, जिसके लिए कुल 28 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अंडरग्राउंड सेक्शन 1.79 कि. मी. का होगा, जिसमें दो स्टेशन बनेंगे। प्रोजेक्ट का पहला भाग दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।


कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सिख विरोधी दंगों के गवाह ने दर्ज कराया बयान

मप्र में बाढ़ प्रभावितों को 15 अक्टूबर तक मिल जाएगा मुआवजा : कमलनाथ

आर्थिक मंदी के लिए मोदी सरकार की अनुभवहीनता, गलत नीतियां जिम्मेदार : कमलनाथ


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)