मध्य प्रदेश कांग्रेस में किचकिच जारी, अब मंत्री उमंग सिंगार बोले- पर्दे के पीछे से दिग्विजय चला रहे सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश कांग्रेस में किचकिच जारी, अब मंत्री उमंग सिंगार बोले- पर्दे के पीछे से दिग्विजय चला रहे सरकार

मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के लिए रविवार का दिन उथल-पुथल से भरा रहा । एक तरफ दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस की किरकिरी हुई तो वहीं शाम होते-होते वन मंत्री उमंग सिंगार (Umang Singhar) के एक बयान ने कांग्रेस के भीतर भूचाल ला दिया है। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भाजपा (BJP) और बजरंग दल पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले मुस्लिम कम और गैर-मुस्लिम ज्यादा हैं। जिसको लेकर खूब सियासी बवाल हुआ।

‘पर्दे के पीछे से दिग्विजय चला रहे सरकार’

इसके बाद रविवार शाम को धार में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंगार  (Umang Singhar) ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उमंग सिंगार से जब पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह द्वारा कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी से जुड़ा सवाल पूछा तो मंत्री उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि माननीय दिग्विजय सिंह जी के बारे में सिर्फ यही कहूंगा कि पर्दे के पीछे से सरकार वही चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक सभी को पता है।


कमलनाथ ने टेरर फंडिग के आरोपियों को पूर्व में मिली जमानत पर रिपोर्ट मांगी

मंत्री उमंग सिंगार यहीं नहीं रुके, उन्होंने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चिट्ठी लिखने की जरूरत ही नहीं थी। जब सरकार ही चला रहे हैं तो चिट्ठी लिखने की जरूरत क्यों? मंत्री उमंग सिंगार के इस बयान से कांग्रेस में खलबली मच गई है। उनके इस बयान ने बीजेपी के उस आरोप को और हवा दे दी है जिसमें वह लगातार कांग्रेस के कई गुट में बंटे होने का दावा करती आई है।

बीजेपी ने बोला हमला

जब कांग्रेस सरकार के मंत्री ही दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर हमला बोल रहे हों तो भला विपक्षी पार्टी बीजेपी पीछे कैसे रहती। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के कई नेताओं ने मंत्री उमंग सिंगार के बयान के बाद कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बीजेपी ने कहा कि वह शुरू से यह बात कहती आई है कि मध्य प्रदेश में तीन-तीन मुख्यमंत्रियों की सरकार है और उमंग सिंगार के बयान के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि जब सरकार पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह चला रहे हैं तो फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) क्या कर रहे हैं?

MP कांग्रेस में अध्यक्ष पद की कुर्सी को लेकर घमासान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष पद की कुर्सी को लेकर घमासान चल रहा है। यहां कुर्सी के कई दावेदार बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी नेताओं की गुटबाजी सामने आने लगी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। वहीं, खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पीसीसी चीफ के लिए पार्टी के कई नेताओं के सामने अपना दावा पेश किया है।



मध्य प्रदेश: ‘कुत्तों के तबादले’ पर कांग्रेस-बीजेपी में तकरार, जानें क्या है मामला

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)