Madhya Pradesh: कांग्रेस को एक और झटका, मांधाता से पार्टी के विधायक नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh: कांग्रेस को एक और झटका, मांधाता से पार्टी के विधायक नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा

मध्‍य प्रदेश में उपचुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। खंडवा जिले के मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। पटेल ने गुरुवार को अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है। माना जा रहा है कि वह भी अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश में एक के बाद एक झटकों से परेशान कांग्रेस नेता बुधवार को बेचैन हो गए थे जब खबर उड़ी कि मांधाता विधायक नारायण पटेल बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। उनसे मोबाइल से भी किसी कांग्रेस नेता का संपर्क नहीं हो पा रहा था तो कांग्रेस नेताओं की पेशानी पर बल पड़ रहा था।


कल से नहीं हो पा रहा था संपर्क

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के मांधाता विधायक नारायण पटेल के बारे में पार्टी नेताओं को बुधवार को सूचना दी गई कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वे भाजपा नेताओं के संपर्क में थे और इसके बाद आज न उनसे घर पर संपर्क हो पा रहा है, न मोबाइल से ही बात हो पा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने विधायकों से लगातार संपर्क रहने की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी उनसे संपर्क करने का प्रयास किया मगर उनकी भी पटेल से बात नहीं हो सकी। इसके बाद आज विधायक के इस्तीफे की खबर सामने आई है।

गौरतलब है कि आगामी उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल जारी है। अब तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 25 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और 24 भाजपा में शामिल हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव-2018 में कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन अब उसके खाते में 89 विधायक बचे हैं। इससे पहले हाल ही में कांग्रेस के दो विधायकों नेपानगर से सुमित्रा देवी और बड़ामलहरा से प्रद्युमन सिंह लोधी ने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे।


मध्य प्रदेश: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, नेपानगर की विधायक सुमित्रा देवी ने दिया इस्तीफा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)