पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर पाबंदी से मध्य प्रदेश में महंगे हुए खारक और सेंधा नमक

  • Follow Newsd Hindi On  
पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर पाबंदी से मध्य प्रदेश में महंगे हुए खारक और सेंधा नमक

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत में खारक और लाहोरी नमक (सेंधा नमक) की कीमतों में बेहताशा वृद्धि हो गई है। पाकिस्तान से ये दो खाद्य सामग्री नहीं आ पा रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि शुरुआती आवक भले ही प्रभावित हो रही हो लेकिन आने वाले दिनों में अफगानिस्तान और ईरान से इनकी आवक शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में खारक की आवक ढाई लाख कट्टा प्रतिवर्ष है और हर कट्टे में 50 किलो माल रहता है।

खारक के अलावा सेंधा नमक(लाहोरी नमक) ही वो खाद्य पदार्थ हैं जो भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात किये जाते हैं। भारत द्वारा पकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन की सूची से निकालने के साथ ही ही वहां से आयात होने वाले सामान पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगाए जाने से कारोबार ठप सा हो गया है। अमृतसर की बाघा बॉर्डर पर सामान से लदे ट्रक खड़े हैं लेकिन कोई भी कारोबारी डिलीवरी नहीं ले रहा है।


ऐसे बढ़े दाम

  • 40 से 60 रुपए किलो बिकने वाली औसत किस्म की खारक 100 से 120 रुपए बिक रही है।
  • 12 से 15 रुपए किलो बिकने वाला सेंधा नमक इस समय 20 से 22 रुपए तक बिकने लगा है।

शॉर्ट सप्लाई से बढ़े भाव

इंदौर के एक स्थानीय व्यापारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “खारक और सेंधा नमक वैसे तो बहुत जरूरी खाद्य पदार्थ नहीं हैं फिर भी शॉर्ट सप्लाई के चलते फिलहाल इनके भाव बढ़े हैं। ऐसे में जब तक इनकी आवक दूसरे मार्ग से शुरू नहीं होती, इनके भाव इसी तरह ऊंचे बने रहेंगे।”


हमसे ज्यादा पाक परेशान

पाकिस्तान से यहां लाकर बेची जाने वाली खारक की खपत भारत में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। वर्तमान में आवक नहीं होने से पाकिस्तान का भी पैसा बाजार में फंसा हुआ है। भारतीय व्यापारी से ज्यादा परेशानी पाकिस्तान की है।

दूसरे रास्तों से आएगा

वहीं एक दूसरे व्यापारी ने कहा, “भारत में ये दोनों खाद्य सामग्री जल्दी ही दूसरे रास्तों से शुरू हो जाएगी। जितनी खपत होती है, उस अनुपात में सामग्री की आवक भी हो जाएगी। बस दूरी बढ़ने से भाड़ा बढ़ने से भाव पर थोड़ा फर्क देखने को मिलेगा।”


MP: मरीज के परिजनों से 1 करोड़ का वेंटिलेटर मांगने वाली लेडी डॉक्टर निलंबित, जानें पूरा मामला

कोबरापोस्ट स्टिंग: कई बॉलीवुड हस्तियां पैसों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक प्रचार को तैयार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)