MP: धुमधाम से हुई थी मेंढ़क-मेंढ़की की शादी, भारी बारिश के बाद लोगों ने कराया तलाक

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: धुमधाम से हुई थी मेंढ़क-मेंढ़की की शादी, भारी बारिश के बाद लोगों ने कराया तलाक

मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। नर्मदा, बेतवा, सिंध, ताप्ती सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। ऐसे में बारिश रोकने के लिए टोटके का सहारा लिया जा रहा है।

अच्छी बारिश के लिए अबतक आपने मेंढ़क और मेंढ़की की शादी की बात तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आपने मेंढक और मेढकी के तलाक के बारे में सुना है?


धुमधाम से हुई थी मेंढ़क-मेंढ़की की शादी

दरअसल भारी बारिश से परेशान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों ने मेंढक और मेंढकी का तलाक करवा दिया। जब राज्य में बारिश नहीं हो रही थी, लोगों को सूखे की आशंका सता रही थी, तो अच्छी बारिश की उम्मीद में 19 जुलाई 2019 को मेंढक और मेंढकी की शादी बड़े धुमधाम से करवाई थी। इन लोगों का मानना था कि मेंढक और मेंढकी की शादी से भगवान इंद्र प्रसन्न होंगे और प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।

भगवान ने इनकी प्रार्थना सुन ली और मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हुई, लेकिन ऐसा लगता है किए इंद्र देवता कुछ ज्यादा ही खुश गए। भारी बारिश के कारण राज्य में हाहाकार मच गया है। 11 सितंबर तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है और मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यही नहीं राजधानी भोपाल में तो बारिश करीब 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के पास पहुंच गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)