मप्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा नहीं दूध बंटेगा : शिवराज चौहान

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने कहा फिजियोथेरैपी परिषद का होगा गठन

मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण की चल रही चचार्ओं के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि कुपोषण दूर करने के लिए दूध का वितरण किया जाएगा। 17 सितंबर को इसकी शुरुआत होगी। कुपोषण मिटाने के लिए अंडा नहीं, दूध बांटा जाएगा।

भाजपा की प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रुप में मना रही है। रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि संगठन 17 सितंबर को जहां फल का वितरण करेगा, वहीं राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध का वितरण किया जाएगा।


चौहान ने आगे कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए अंडा नहीं दूध का वितरण किया जाएगा। 17 सितंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी।

ज्ञात हो कि राज्य की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी कुपोषण मिटाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा बांटने की बात कह चुकी है। उनका कहना था कि जो बच्चे अंडा खाना चाहेंगे, उनके लिए अंडे का विकल्प रहेगा।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)