MP: हिंदू महासभा ने मनाया गोडसे का बलिदान दिवस, गांधी को बताया देशद्रोही, FIR दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: हिंदू महासभा ने मनाया गोडसे का बलिदान दिवस, गांधी को बताया देशद्रोही, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि एक तरफ जहां हाल ही में देश और दुनिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष मनाया गया, वहीं दूसरी ओर हिंदू महासभा ने शुक्रवार को गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बलिदान दिवस मनाया, और उसकी पूजा भी की।


इससे आहत कांग्रेस कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह चौहान ने कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए आवेदन पुलिस को सौंपा था। जिसके बाद पुलिस ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 154 के तहत मामला दर्ज किया था।

हिंदू महासभा ने मनाया था नाथूराम गोडसे का 70वां बलिदान दिवस

हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ग्वालियर स्थित कार्यालय में नाथूराम गोडसे के 70वें बलिदान दिवस पर उसकी पूजा-अर्चना की और एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अमले को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि नाथूराम गोडसे के आखिरी समय के भाषणों को सार्वजनिक किया जाए और उसे मध्य प्रदेश के पाठ्यक्रम में शामिल भी किया जाए।

गांधी को बताया था सबसे बड़ा देशद्रोही

हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांधी को सबसे बड़ा देशद्रोही और गोडसे को राष्ट्रभक्त बताया था। उनका कहना था कि जब भगवान श्रीराम ने रावण को मारा और श्री कृष्ण ने कंस को मारा, इसे इतिहास में पढ़ा सकते हैं तो फिर नाथूराम गोडसे के बारे में इतिहास में क्यों नहीं पढ़ाया जा सकता।


कांग्रेस ने की थी आचोलना

वहीं हिंदू महासभा द्वारा गोडसे का बलिदान दिवस मनाए जाने पर कांग्रेस ने भर्त्सना की थी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा, “हिंदू महासभा का कृत्य अत्यंत निंदनीय है। यह देश गांधी के सिद्घांतों पर चलता है। इस देश को आजादी गांधी ने दिलाई, सरकारें गांधी के सिद्घांतों पर चलती हैं। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि वह इन लोगों के साथ खड़ी है या उनके विरोध में है।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)