MP: डांसिंग स्टाइल के लिए प्रसिद्ध इंदौर के ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो ड्राइवर पर चलाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: डांसिंग स्टाइल के लिए प्रसिद्ध इंदौर के ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो ड्राइवर पर चलाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

ट्रैफिक कंट्रोल करने की अपनी खास शैली के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रैफिक पुलिस कर्मी रणजीत सिंह सोमवार को हुई एक घटना के कारण लोगों की आलोचना का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रणजीत सिंह एक ऑटो ड्राइवर को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में ऑटो रिक्शा चालक संघ ट्रैफिक थाने पर प्रदर्शन की बात कही है।

चश्मदीदों के मुताबिक एमजी रोड स्थित हाईकोर्ट तिराहे पर एक ऑटो ड्राइवर गलत दिशा से अपना वाहन लेकर आ गया। वहां तैनात यातायात पुलिस आरक्षक रणजीत सिंह ने उसे रोका और बातचीत के दौरान उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सिंह की जमकर आलोचना करनी शुरू कर दी।



22 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि यातायात सिपाही रणजीत ने एक ऑटो रिक्शा रोका और इसके बाद उनकी चालक से बहस हुई। चालक ने इस पर आपत्ति ली और अपना चालान बनाने को कहा। इस पर क्रोधित रणजीत ने उसे पीट दिया। हालांकि घटना के मामले में अपना पक्ष रखते हुए रणजीत ने बताया कि गलत दिशा से आ रहे ऑटो के चालक ने एक बाइक को भी टक्‍कर मार दी।

रणजीत सिंह क्यों हैं मशहूर?

रणजीत सिंह इंदौर में ट्रैफिक पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के ‘मून वॉक’ स्टाइल में डांस करते हुए सड़क पर यातायात व्यवस्था बनाए रखते हैं। चौराहे पर ड्यूटी के दौरान डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं। खास अंदाज में ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए उनके बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)