मध्य प्रदेश: इंदौर में एक और हनीट्रैप का मामला आया सामने, व्यापारी को ब्लैकमेल कर वसूले 35 लाख रुपए

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश: इंदौर में एक और हनीट्रैप का मामला आया सामने, व्यापारी को ब्लैकमेल कर वसूले 35 लाख रुपए

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक उद्योगपति को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने एक महिला और ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। महिला बिजनेसमैन के अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर उससे लाखों रुपये ठग चुकी थी। पुलिस को शक है आरोपियों ने कई रसूखदारों को ब्लैकमेल किया हैं। दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।

एमपी पुलिस के डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि आरोपित धरमपुरी निवासी 34 वर्षीय रीना उर्फ रिया उर्फ रिंकू पटवा और नंदानगर निवासी ठेकेदार अतुल जायसवाल हैं। फरियादी 45 वर्षीय चंद्रेश जैन ने पुलिस को बताया कि उनका पीथमपुर में बैटरी व नावदापंथ में वायर बनाने का कारखाना है। करीब छह साल पूर्व उनका अतुल से परिचय हुआ था। उसने रीना से मुलाकात कराई और कहा कि महिला के पति राजू ने इसे छोड़ दिया। उसने रोजगार में मदद की गुहार लगाई और महिला से दोस्ती करवा दी।


कुछ समय बाद चंद्रेश ने महिला को लाखों रुपये की वायर बनाने की मशीन दिलवा दी। मिलने के दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए और चंद्रेश के एक फ्लैट में उसकी पत्नी की तरह रहने लगी। इस दौरान रीना ने चंद्रेश के साथ बिताए अंतरंग पलों का वीडियो बनाया और फोटो खींच लिए। फिर रीना ने ये फोटो और वीडियो अतुल को दे दिया और दोनों मिलकर चंद्रेश को रुपयों के लिए ब्लैकमेल करने लगे।

फ्लैट और मकान अपने नाम करने की रखी शर्त

कुछ दिन पहले रीना ने फ्लैट और मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करने की शर्त रख दी। चंद्रेश ने विरोध किया तो महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी दी और अतुल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इससे घबराए चंद्रेश ने अफसरों से शिकायत कर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया। चंद्रेश ने पुलिस को बताया कि वह बदनामी के डर से महिला की हर मांग पूरी करता रहा और अब तक महिला के खातों में 35 लाख रुपये जमा करा चुका है। उसने उसकी लक्जरी कार भी छीन ली। इस मामले में पुलिस को अभी तक 23 लाख से ज्यादा का हिसाब मिल चुका है।


दिल्ली-एनसीआर में लोगों को फंसा रहे हनी ट्रैप गैंग, कई रैकैटों का हुआ भंडाफोड़

मध्य प्रदेश हनी ट्रैप : बाबुओं, मंत्रियों के बाद अब पत्रकारों की भूमिका उभरी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)