मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया इस्तीफे का ऐलान, बोले- बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, बोले- बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस्तीफे की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक महाराज और 22 विधायकों के साथ मिलकर BJP ने सरकार गिराने की साजिश रची। इस दौरान कमलनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और कहा कि हमने आम लोगों के लिए काम किया, लेकिन ये भाजपा को रास नहीं आया।

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने हमारे 22 विधायकों को बंधक बनाया। करोड़ों रुपये खर्च कर खेल खेला जा रहा है। इसकी सच्चाई कुछ समय में सामने आएगी। उन्होंने कहा कि हमने तीन बार विधानसभा में अपनी बहुमत साबित की। बीजेपी की ओर से जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है। धोखा करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।


बताया जा रहा है कि इसके बाद वह एक बजे राज्यपाल लालजी टंडन से मिलेंगे। इस दौरान उनके साथ सभी मंत्री भी मौजूद होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस के विधायक सीएम आवास पहुंचे। इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बंगले पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। वहीं, बीजेपी के विधायकों की बैठक भी शुरू हो गई।

बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की कमलनाथ सरकार को शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था। इसके बाद देर रात को विधानसभा स्पीकर ने बागी 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया। इसके पहले 6 अन्य विधायक भी इस्तीफा दे चुके थे।  शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी के विधायक शरद कौल ने इस्तीफा दे दिया है। अब तक विधानसभा में कुल 23 विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो गए हैं। मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से विधानसभा में बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए और बीजेपी के पास अभी 106 विधायक हैं।


कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक

भाजपा गंदा खेल, खेल रही : कमलनाथ


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)