मध्य प्रदेश: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, नेपानगर की विधायक सुमित्रा देवी ने दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, नेपानगर की विधायक सुमित्रा देवी ने दिया इस्तीफा

राजस्थान में उपजे सियासी संकट के बीच कांग्रेस को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक और झटका लगा है। नेपानगर (Nepanagar) से कांग्रेस की विधायक (Congress MLA) सुमित्रा देवी कास्डेकर (Sumitra Devi Kasdekar) ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वजहों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। विधानसभा सचिवालय ने उनके इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। इसके बाद कयास लग रहे हैं कि सुमित्रा देवी भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा झटका है। इससे पहले बीते रविवार को बड़ा मलहरा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। भारतीय जनता पार्टी ने लोधी को पार्टी में शामिल होने के चंद घंटों के अंदर ही नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है।


बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए उसके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही मुसीबत खड़ी की थी और अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बन गए।

गौरतलब है कि सिंधिया खेमे के 22 विधायकों के अलावा दो विधायकों के निधन और अब लोधी और सुमित्रा देवी की ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद 26 विधानसभा सीट खाली हो गई हैं, जिन पर आगामी समय में उपचुनाव होने हैं।

और विधायक हैं लाइन में!

मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के कई और विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। पिछले दिनों एक बीजेपी नेता ने दावा किया था कि 10 के करीब कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। इसके बाद कमलनाथ ने भोपाल बुलाकर कुछ विधायकों से मुलाकात भी की थी।



मध्य प्रदेश: गुना में दलित किसान परिवार की पिटाई से गर्माया सियासी माहौल, विपक्ष ने शिवराज सरकार को घेरा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)