MP: मोदी की हिदायत का BJP नेताओं पर असर नहीं, मारपीट के केस में गिरफ्तार नेता को छुड़ाने के लिए खून बहाने को तैयार MLA

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: मोदी की हिदायत का BJP नेताओं पर असर नहीं, मारपीट के केस में गिरफ्तार नेता को छुड़ाने के लिए खून बहाने को तैयार MLA

मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिदायतों का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। पार्टी नेताओं को पीएम मोदी की सख्त चेतावनी के एक दिन बाद ही ताजा मामला सामने आया है। अब अमरपाटन से भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल ने सतना जिले में एक मुख्य नगरपालिका अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने के लिए गिरफ्तार हुए पार्टी नेता की रिहाई के लिए जरुरत पड़ने पर खून बहाने की बात कही है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रामखेलावन पटेल ने रामनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और नगर परिषद के अध्यक्ष राम सुशील पटेल की रिहाई की मांग की। राम सुशील पटेल को बीते 28 जून को नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) देवकरण सोनी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।


विधायक रामखेलावन पटेल ने वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ”मैं आप लोगों को वचन देना चाहता हूं कि हम राम सुशील पटेल को जेल से बाहर लेकर आएंगे और इसके लिये भारतीय जनता पार्टी को अपना खून बहाना पड़े, तो हम खून बहा देंगे।” इस दौरान पर पटेल के साथ चुरहट से बीजेपी विधायक शारेंदु तिवारी और सतना जिले के पार्टी अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक नितेश राणे की दादागिरी, सरकारी इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया, देखें VIDEO

गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में क्रिकेट बैट से एक नगर निगम अधिकारी पर हमला कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालाँकि, बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गयी और इसका जश्न मनाते हुए बीजेपी समर्थकों ने हवाई फायरिंग की थी।


इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों बीजेपी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को तो पार्टी से निकाल देना चाहिए। इस बीच ख़बर ये है कि बीजेपी की राज्य इकाई आकाश विजयवर्गीय को आज कारण बताओ नोटिस भी जारी कर सकती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)