MP: मंदिर में पुजारी को पीटने वाले दरोगा पर हुई कार्रवाई, रीवा एसपी आबिद खान के नाम पर फैलाया जा रहा था झूठ

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: मंदिर में पुजारी को पीटने वाले दरोगा पर हुई कार्रवाई, रीवा एसपी आबिद खान के नाम पर फैलाया जा रहा था झूठ

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इस बीच मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करना एक पुजारी को महंगा पड़ गया। लॉकडाउन के दौरान भीड़ जमा करने पर पाबंदी लगी हुई है। इसके बावजूद बुधवार की रात पुजारी सैकड़ों लोगों को मंदिर में इकट्ठा कर पूजा-पाठ करवा रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूजा के लिए पहुंचे लोगों को तो वहां से भगा दिया। इसके बाद मंदिर परिसर में घुसकर पुलिस अधिकारी ने पुजारी की जमकर पिटाई कर दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना रीवा जिले के ढेकहा स्थित देवी मंदिर परिसर की है। लॉक डाउन के बावजूद देवी मंदिर में बुधवार रात करीब 50 से ज्यादा लोग जमा हो गए और पूजा-पाठ में जूट गए। सूचना पर सिविल लाइन थाने से भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने पूजा कर रहे लोगों को भगा दिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया लेकिन कोई नहीं मिला। उसके बाद पुलिस मंदिर परिसर में घुसी और वहां मौजूद पुजारी की पिटाई करने लगी।


पुजारी का नाम उपेंद्र कुमार पांडेय है। जिन्हें पहले भी तीन बार समझाया गया था कि लॉकडाउन में वो भीड़ इकट्ठी न करें। लेकिन वो नहीं माने तो पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना की तस्वीर ले लीं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें तैर रही हैं, उनमें भी पुजारी पर थाना प्रभारी उन्हीं की छड़ी से बलप्रयोग करते दिखे हैं।

हालाँकि, इन तस्वीरों को लेकर अफवाह भी फैलाया गया कि यह पुजारी, आरती और कपूर जलाने के लिए अकेले आया था। इसके बाद अचानक पुलिस पहुँच गई और उसे पीटना शुरू कर दिया। रीवा के एसपी आबिद खान पर पुजारी को पीटने और पूजा स्थल को पैर से कुचलने का आरोप लगाया गया। यहाँ तक कि ट्विटर पर #आबिद_खान_को_बर्खास्त_करो ट्रेंड गया।

रीवा एसपी खान के बारे में फैलाया गया झूठ

रीवा के एसपी आबिद खान के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई गई ये जानकारी झूठ है। घटनास्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा पहुंचे थे और वायरल हो रही तस्वीरों में भी वही हैं। पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई को लेकर वहां के लोगों ने डीजीपी विवेक जौहरी के पास भी सिविल लाइन थाना प्रभारी की शिकायत की थी। साथ ही रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला ने भी इसे लेकर राज्य के आला पुलिस अधिकारियों से बात की थी।

सीएम शिवराज ने लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर मंदिर परिसर में पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारी राजकुमार मिश्रा पर कार्रवाई की गई है। जनसंपर्क एमपी ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर रीवा में पुलिस द्वारा अनुचित ढंग से की गई कार्रवाई की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसे गंभीरता से लिया है। मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त घटना में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है। सीएम शिवराज ने भी इसे रि-ट्वीट किया है।


इंदौर: स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले पर शिवराज ने जताई नाराजगी, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)