MP: स्मृति ईरानी ने रैली में भीड़ से पूछा- कांग्रेस ने लोन माफ किया, लोगों ने कहा- हां, हो गया

  • Follow Newsd Hindi On  
वीर सावरकर का अपमान करना कांग्रेस ने जन्मसिद्ध अधिकार समझ रखा है: स्मृति ईरानी ने लोन माफ किया, लोगों ने कहा- हां, हो गया

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को एक सभा के दौरान असहज हो गईं। दरअसल जब केंद्रीय मंत्री ने भीड़ से पूछा कि क्या उनके कर्ज माफ हो गए, तो इस सवाल पर वहां मौजूद बहुत से लोगों ने हां में जवाब देकर केंद्रीय मंत्री को कुछ देर चुप रहने पर मजबूर कर दिया।

भोपाल से 200 किलोमीटर दूर अशोकनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भीड़ से पूछा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था, क्या वह हो गया। इसके बाद रैली में मौजूद भीड़ ने चिल्लाने लगी, ‘हां, हो गया।’ स्मृति ईरानी ने फिर यह सवाल किया, भीड़ ने भी वह जवाब दिया, ‘हां, हो गया.’ इसका वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस ने टि्वटर पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भीड़ स्मृति ईरानी के सवाल का जवाब देती है तो उन्होंने भाषण थोड़ी देर के लिए रोक दिया।


मध्य प्रदेश कांग्रेस ने टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी: स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है।’ साथ ही लिखा है, ‘अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है। अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)