मध्य प्रदेश : देवास में डीजे बजाने की बात पर दो पक्ष भिड़े, एक की मौत, धारा 144 लागू

  • Follow Newsd Hindi On  

मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा के पिपलरावा में डीजे बजाने को लेकर विवाद का ममलला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर क्षेत्र में धारा 144 लागू लगा दी है। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड के पास बुधवार रात 9.30 बजे एक धर्मस्थल के सामने से निकले जुलूस में लाउड स्पीकर की आवाज कम करने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। 30 मिनट तक पथराव चला। इसमें तीन लोग घायल हो गए। एक घायल धर्मेंद्र पिता बालाराम की मौत हो गई। शव को देवास रवाना कर दिया गया।


क्या है पूरा मामला

अयोध्या मोहल्ले में बाहर से बारात आई, जिसका प्रोसेशन निकल रहा था। इसमें लगे लाउड स्पीकर की आवाज कम करने की बात को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सोनकच्छ अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी प्रीति बाथरी ने स्ट्रीट लाइट बंद करवाई, तब जाकर दोनों तरफ से पथराव बंद हो सका। पथराव बंद होने के बाद जो भी पुलिस के सामने आया उसे पकड़कर थाने पर बैठा लिया गया। पथराव के एक घंटे बाद तक बाहर का फोर्स नहीं पहुंच सका था। पीपलरावां एक तरफ पड़ता है, इसलिए बल को पहुंचने में समय लगा। एएसपी जगदीश डावर भी बल के साथ पीपलरावां के लिए निकल गए थे। डावर ने बताया, मैंने आसपास के थाने पर फोन लगाकर टीआई को बल सहित पीपलरावां भेजने के निर्देश दे दिए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)