Magadh University B.Ed II Result 2019: मगध विश्वविद्यालय 2017-19 सत्र का बीएड परीक्षा परिणाम magadhuniversity.ac.in पर जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka board 10th result will be released today at 3 pm check here

Magadh University B.Ed II Result 2019: मगध विश्वविद्यालय बीएड सत्र 2017-19 के द्वितीय वर्ष (Magadh University B.Ed II Result 2019) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। नतीजे 18 सितंबर की शाम को MU की वेबसाइट पर जारी कर किये गए थे। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वो विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट magadhuniversity.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

परिणाम जारी करते हुए मगध विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 70 बीएड कॉलेजों के 10,222 छात्रों का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र फिलहाल विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना अंक पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को पाठ्यक्रम का नाम (Course Name) और रोल नंबर (Roll Number) दर्ज करना होगा।


Magadh University B.Ed: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • MU की आधिकारिक वेबसाइट magadhuniversity.ac.in पर जायें।
  • इसके बाद Online Results लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां पाठ्यक्रम का नाम और रोल नंबर दर्ज करें।
  • ये सारी डिटेल भरने के बाद सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा उसे आप डाउनलोड कर भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

Direct Link to check Magadh University B.ED II Result

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को पहले 15 सितंबर तक परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया गया था। कुछ कारणों से तीन दिन बढ़ाकर उसे 18 सितंबर कर दिया गया था और इस तिथि पर परिणाम घोषित कर दिया गया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)