महाराष्ट्र : BJP मंत्री बोले- मैंने बांट दिए हैं पैसे, जीत पक्की, इसलिए मुझे चुनाव की चिंता नहीं, EC ने भेजा नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र : BJP मंत्री बोले- मैंने बांट दिए हैं पैसे, जीत पक्की, इसलिए मुझे चुनाव की चिंता नहीं, EC ने भेजा नोटिस

अब जबकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है, भाजपा उम्मीदवार ने का एक बयान पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। फडणवीस सरकार में मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार बबनराव लोनिकर (Babanrao Lonikar) के विवादित बयान के बाद अब चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

क्या कहा था लोनिकर ने?

मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले में परतूर से उम्मीदवार लोनिकर ने कैमरे पर कथित रूप से यह बयान दिया था कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव जीतने में मुझे कोई मुश्किल नहीं आयेगी, क्योंकि मैंने पैसे बांटे हैं।


उनके इस बयान को लेकर जालना जिला निर्वाचन अधिकारियों ने गुरुवार को उन्हें नोटिस भेजा। हालांकि, अब लोनिकर ने अपनी सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि पैसे बांटने की उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया है। इससे उनका मतलब विकास के लिए धन दिए जाने से था, वोट लेने के लिए पैसे बांटने से नहीं।

कांग्रेस ने उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की

कांग्रेस ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग में अर्जी दी है। लोणीकर के पास जल आपूर्ति विभाग है, वह मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले में परतूर से उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने लोणीकर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया।

वीडियो हुआ वायरल

लोनिकर के इस बयान के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने इस बात का संज्ञान लिया और लोनिकर को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। वहीं विपक्षी पार्टियां अब लोनिकर के बयान का विरोध कर रही हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)