महाराष्ट्र चुनाव: सातारा में ईवीएम का हाल- बटन कोई भी दबाओ…वोट बीजेपी को, बवाल के बाद बदली गई मशीन

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र चुनाव: सातारा में ईवीएम का हाल- बटन कोई भी दबाओ...वोट बीजेपी को, बवाल के बाद बदली गई मशीन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गए हैं। सोमवार को मतदान के दौरान राज्य भर में ईवीएम में खराबी की कई घटनाएं सामने आईं। लेकिन सातारा में ईवीएम पर किसी भी बटन के दबाने से वोट बीजेपी को ही जा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सातारा में ईवीएम मशीनों में आई खराबी के इन गंभीर आरोपों को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है।

सातारा में ईवीएम में खराबी की ये घटना सुबह 11 बजे के आसपास सामने आई। जब तक अधिकारीयों में ईवीएम की इस खामी को माना, तब तक इलाके के लगभग 200 लोग मतदान कर चुके थे। दरअसल, सातारा जिले के कोरेगांव निर्वाचन क्षेत्र के नवलेवाड़ी गाँव के कुछ मतदाताओं ने बीजेपी की बजाय दूसरे उम्मीदवार के लिए अपना वोट डाला था। हालांकि, जब वीवीपैट से पर्ची निकली तो पता चला कि उनका वोट बीजेपी प्रत्याशी को गया है। इसके बाद, ग्रामीणों ने मतदान केंद्र अधिकारियों को इसकी सूचना दी।


शुरू में तो अधिकारियों ने वोटरों की इस शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन बाद में, हंगामे के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। अधिकारियों ने मशीनों की जाँच की तो ग्रामीणों की शिकायत सही निकली। तब जाकर दोषपूर्ण मशीन को एक नई मशीन से बदल दिया गया। बता दें कि सातारा में, विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा था। कारण स्थानीय सांसद उदयनराजे भोसले ने राकांपा छोड़ दी, अपनी सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे ।

इसके अलावा चंद्रपुर में ईवीएम से संबंधित एक अन्य मामले में दो लोग एक निजी वाहन में वोटिंग मशीन ले जाते हुए पकड़े गए। यह घटना बल्लारपुर निर्वाचन क्षेत्र के दुर्गापुर क्षेत्र में हुई, जहाँ से वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, जिलाधिकारी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मशीनों का इस्तेमाल मतदान के दौरान नहीं किया गया था और ये रिजर्व स्टॉक की मशीनें थीं।

ईवीएम में गड़बड़ी की खबरों के बीच महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के प्रमुख सत्यजीत तांबे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता है। उन्होंने कहा, “वास्तव में, लोग इतने उग्र और गुस्से में हैं, उन्हें लगता है कि ईवीएम से छेड़छाड़ मुमकिन है। लोग इतने गुस्से में हैं कि मुझे डर है कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए और इसे गंभीरता से देखना चाहिए।”


गौरतलब है कि सिर्फ मराठवाड़ा क्षेत्र की 46 सीटों पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण ईवीएम और VVPAT मशीनों के बदले जाने के 865 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सोमवार को 288 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए 60.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव की समाप्ति के बाद तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना की जीत के दावे किये गए हैं। चुनाव के नतीजे गुरुवार को सामने आएंगे।


महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने ईवीएम पर स्याही फेंककर जताया विरोध

Maharashtra Poll of Exit Polls 2019: एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में बरकरार है देवेन्द्र फडणवीस का जादू

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)