महाराष्ट्र: धुले में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 22 लोगों की मौत, कई घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: धुले में केमिकल फैक्ट्री में धमाक, 10 लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई। हादसे में अबतक 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग जख्मी हैं। हादसे के समय फैक्‍ट्री में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शाहपुर गांव के पास स्थित फैक्ट्री में करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। हादसा सुबह करीब 9.15 बजे हुआ। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं व NDRF की एक टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। धमाके के बाद पुरे इलाके में धुंए का गुबार फैल गया है।


ये घटना उस समय हुई जब केमिकल फैक्ट्री में लगे बॉयलर में अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज वहां से दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)