महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार: अजित पवार बने डिप्टी CM, आदित्य ठाकरे समेत 36 नए मंत्रियों ने ली शपथ

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार: अजित पवार बनें डिप्टी CM, आदित्य ठाकरे समेत 36 नए मंत्री लेंगे शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion:महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। मंत्रिमंडल विस्तार में आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कुल 36 मंत्रियों ने शपथ ली। शिवसेना और एनसीपी कोटे से 13-13 जबकि कांग्रेस कोटे से 10 नेताओं ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली है।

अजित पवार को लेकर महाराष्ट्र के जानकारों का कहना है कि शरद पवार के पास इसके सिवाए कोई और विकल्प नहीं था। शरद पवार के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी का दूसरा बड़ा नाम अजित पवार ही हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उन्हें अपने मंत्रिमंडल में चाहते थे।


महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्यों की पूरी लिस्ट

NCP की फाइनल लिस्ट

अजित पवार – डिप्टी सीएम
दिलीप वळसे पाटील
धनंजय मुंडे
अनिल देशमुख
डॉ. राजेंद्र शिंगणे
हसन मुश्रीफ
जितेंद्र आव्हाड
नवाब मलिक
बालासाहेब पाटील
राजेश टोपे


राज्य मंत्री

प्राजक्त तनपुरे
दत्ता भरणे
अदिती तटकरे
संजय बनसोडे

कांग्रेस की फाइनल लिस्ट

अशोक चाव्हाण – केबिनेट
केसी पांडवी
विजय बडेटिवार
अमित देशमुख
सुनिल केदार
यशोमति ठाकुर
वर्षा गायकवाड़
असलम शेख

राज्यमंत्री

विश्वजीत कदम
सतेज पाटिल

शिवसेना फाइनल लिस्ट

गुलाबराव पाटील
दादा भुसे
संजय राठोड को वापस मंत्री पद
अनिल परब
उदय सामंत
गुलाबराव पाटील
शंभूराजे देसाई
दादा भुसे
संजय राठोड
अब्दुल सत्तार


महाराष्ट्र: फडणवीस के आदेश पर उद्धव सरकार का ब्रेक, कहा- राज्य में नहीं बनने देंगे डिटेंशन सेंटर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)