महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार: नाटकीय घटनाक्रम से बदल गई सत्ता की तस्वीर, जानें किसने क्या कहा

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र के घटनाक्रम का बिहार में असर, राजनीति हुई गरम

महाराष्ट्र में जारी सत्ता का गतिरोध आखिरकार आज सुबह एक नाटकीय घटनाक्रम के साथ समाप्त हो गया। आज सुबह लोग जब सोकर उठे तो तो एकबार में तो उन्हें इस खबर पर यकीन नहीं हुआ। मगर शपथ की तस्वीरें देखककर सबको यह यकीन हो गया कि महाराष्ट्र में एक नई सरकार अस्तित्व में आ चुकी है। शनिवार सुबह भाजपा ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम का पदभार मिला है।

वहीं जिस नाटकीय तरीके से यह पूरा घटनाक्रम हुआ, इसपर अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।


PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी।

अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है।

शरद पवार

वहीं सत्ता की साझेदार राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के साथ जाना पार्टी का फैसला नहीं बल्कि अजीत पवार का व्यक्तिगत फैसला है।

अभिषेक सिंघवी

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि पहले तो उन्हें इस खबर पर यकीन नहीं हुआ और उन्हें यह खबर फेक लगी। उन्होंने कहा कि पवार जी तुसी ग्रेट हो। क्या ये सच है, यकीन नहीं हो रहा।

संजय राउत

वही इस दौरान सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले संजय राउत ने कठोर शब्दों का चयन करते हुए ‘पाप के सौदागर’ लिखा है। उनका साफ संदेश भाजपा और एनसीपी को है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)