OMG! दूध का व्यवसाय बढ़ाने के लिए किसान ने खरीद लिया 30 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा कदम- मिलावटखोर के खिलाफ रासुका की पहली कार्रवाई

Maharashtra Farmer buy A Helicopter: महाराष्ट्र के भिवंडी(Bhiwandi Farmer) जिले के एक किसान ने अपना डेयरी व्यवसाय(Dairy Business) देशभर में बढ़ाने के लिए 30 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर(Helicopter) खरीदकर सबको चौंका दिया है। इस किसान के हेलीकॉप्टर खरीदने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। जनार्दन भोईर(Janardan Bhoir) नामक किसान ने दूध के व्यवसाय के लिए देश भर में यात्रा करने के लिए हेलीकाप्टर खरीदा है।

जनार्दन भोईर ने हाल ही में डेयरी व्यवसाय में कदम रखा है।  अपने नए व्यवसाय के लिए उन्हें देशभर में यात्रा करनी पड़ती थी। अपनी व्यापारिक यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर खरीदकर इलाके में सनसनी फैला दी। जनार्दन का कहना है कि अक्सर उन्हें अपने डेयरी व्यवसाय के लिए पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, और गुजरात यात्रा करनी पड़ती है।


जनार्दन ने बताया कि इन राज्यों में सभी जगह पहुंंचने के लिए हवाई जहाज की सुविधा नहीं है, जबकि उन्हें कई-कई दिनों तक लंबी यात्रा करनी पड़ती है। जब उन्होंने इस समस्या के बारे में अपने एक दोस्त को बताया, तो उनके दोस्त ने हेलीकॉप्टर खरीदने का सुझाव दिया। इसके बाद उन्होंने 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया।

जनार्दन ने बताया कि डेयरी व्यवसाय के अलावा उन्हें अपनी खेती की देखभाल के लिए भी अक्सर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता होती है। एक दिन जनार्दन के गांव में हेलीकॉप्टर को परीक्षण के लिए भेजा गया था। जनार्दन ने अपने ग्राम पंचायत सदस्यों को हेलीकॉप्टर में सवारी करवाई थी।

बता दें कि जनार्दन ने अपने गांव में 2.5 एकड़ जमीन पर एक हेलीपैड बनावाया है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर के मेंटेनेंस के लिए एक गैरेज, एक पायलट रूम तथा एक तकनीशियन रूम भी बनवाया है। उनके हेलीकॉप्टर की फाइनल डिलीवरी 15 मार्च को होनी है। बताया जा रहा है कि जनार्दन के पास 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जनार्दन का रियल एस्टेट का भी व्यवसाय है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)