महाराष्ट्र: PM मोदी ने की थी इस किसान की तारीफ, कम मुआवजा मिलने पर खा लिया जहर

  • Follow Newsd Hindi On  
Twitter account of PM Modi personal website hacked

महाराष्ट्रा के विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले में सड़क परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मिलने में देरी पर सोमवार को पांच किसानों ने खुदकुशी करने की कोशिश की, इसमें एक किसान की तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की थी। मोदी ने 2016 में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नोटबंदी के बाद 42 वर्षीय मुरलीधर राउत के मानवीय कार्यों के लिए उनकी तारीफ की थी।

नोटबंदी के समय मानवीय कार्यों के लिए PM ने की थी तारीफ

पीएम मोदी ने 2016 में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नोटबंदी के बाद 42 वर्षीय मुरलीधर राऊत के मानवीय कार्यों के लिए उनकी तारीफ की थी। मोदी ने नोटबंदी के तुरंत बाद अकोला जिले के बालापुर तहसील में शेलाड गांव के निवासी मुरलीधर राऊत के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट के साथ आने वाले भूखे लोगों, खासकर मुसाफिरों को खाना खिलाते थे।


मोदी ने कहा था कि नोटबंदी के तुरंत बाद जिनके पास नगदी नहीं होती थी तो राऊत उन्हें होटल में पहले खाना खाने और बाद में कभी उसी रास्ते से गुजरने पर पैसा चुका जाने को कहते थे। एक अधिकारी ने बताया कि जिस जगह राऊत का होटल था, वह जमीन राजमार्ग चौड़ा करने की परियोजना के लिए ले ली गई थी।

सोमवार को 5 किसानों ने पी लिया जहर

मुरलीधर राऊत ने सोमवार की शाम चार अन्य किसानों मदन हिवरकार(32, कान्हेरी गवली), साजिद इकबाल शे. मोहम्मद (30, बालापुर), मो. अफजल गुलाम नबी (30, बालापुर) और अर्चना भारत टकले (30, बालापुर) के साथ अकोला के अतिरिक्त जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने जहर पी लिया।

अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा मांग रहे थे

इन किसानों की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने के लिए अधिग्रहित की गई है। अधिग्रहित जमीन का मुआवजा अन्य किसानों की तुलना में कम मिलने के कारण ये किसान सालों से सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 29 जुलाई को ही इन किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी।


एक अधिकारी ने बताया कि जिस जगह राउत का होटल था, वह जमीन राजमार्ग चौड़ा करने की परियोजना के लिए ले ली गयी थी। राउत ने सोमवार शाम चार अन्य किसानों के साथ अकोला के अतिरिक्त जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने जहर खा लिया। पांचों किसानों का अकोला के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)