महाराष्ट्र: पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता पर रेप का केस दर्ज, वायरल हुआ था अश्लील वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता पर रेप का केस दर्ज, वायरल हुआ था अश्लील वीडियो

मुंबई से सटे मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के खिलाफ ठाणे की एक महिला नगरसेविका ने कथित तौर पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पिछले दिनों नरेंद्र मेहता का अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में मेहता का स्टिंग ऑपरेशन होने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि महापौर का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर मीरा-भायंदर की भाजपा पार्षद ने यह क्लिप जारी की थी।

हिमाचल प्रदेश: इंटरनेट पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद BJP ने दो नेताओं को किया निलंबित

मीरा-भायंदर के पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में संजय तरकर और मेहता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।’ पीड़िता ने दर्ज एआईआर में बताया कि उसके साथ दुर्व्यवहार 1999 से चल रहा था और उसके परिवार को मेहता से खतरा है। मेहता और तारकर पर भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 376 (बलात्कार) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद मेहता ने छोड़ी राजनीति

गौरतलब है कि अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र मेहता ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है। उन्होंने फेसबुक पर जारी वीडियो में कहा है, वह नहीं चाहते कि पार्टी की छवि खराब हो और हमारे नेताओं को शर्मिंदा होना पड़े।इसलिए वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।’

बता दें कि वायरल वीडियो में पूर्व विधायक मेहता एक होटल के कमरे में निर्वस्त्र महिला के साथ दिख रहे हैं। महिला ने दावा किया है कि उन्होंने ही यह स्टिंग कराया था ताकि मेहता के अनैतिक कार्यों से पर्दा उठ सके। एक साल पहले एसपी से इसकी शिकायत की थी और वीडियो क्लिप पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी थी। इन्हीं में से किसी ने इसे वायरल किया होगा। वहीं, पीड़िता ने एक और वीडियो जारी कर मेहता से परिवार को जान-माल का खतरा बताया है।


सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद दमन-दीव बीजेपी अध्यक्ष गोपाल टंडेल ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक: सोशल मीडिया पर वायरल ‘गे सेक्स वीडियो’ को फर्जी बताते हुए विधानसभा में रो पड़े बीजेपी विधायक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)