Maharashtra MHT CET 2019 : जारी हुए परिणाम, , mhtcet.org  यहां करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  

स्‍टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट सेल, महाराष्‍ट्र ने आधिकारिक वेबसाइट पर महाराष्‍ट्र स्‍टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट 2019 (MHT CET) का परिणाम जारी कर दिया है। महाराष्ट्र राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए महाराष्ट्र एमएचटी सीईटी 2019 आयोजित की गई थी। परीक्षा इस साल पहली बार कंप्यूटर आधारित थी।

परीक्षा में उपस्‍थ‍ित उम्‍मीदवार MHT CET 2019 रिजल्‍ट देखने के लिए MHCET की आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर जाएं। MHCET नतीजों के लिए जारी सूचना में यह बताया गया है कि छात्र नतीजे चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।


आपको बता दें कि CET CELL ने 2 और 3 मई 2019 को MHT CET 2019 PCM परीक्षा आयोजित की थी। MHT CET 2019 के लिए 22 मई 2019 को फाइनल आंसर की जारी की।

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टेप 1: MHCET की ऑफिशियल वेबसाइट mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज पर जाकर MHT CET 2019 रिजल्‍ट के लिए दिए गए लिंक पर क्‍ल‍िक करें।


स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. अपना MHT CET 2019 रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें।

स्‍टेप 4: MHT CET 2019 रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करने के बाद submit बटन प्रेस करें।

स्‍टेप 5: आपका MHT CET 2019 रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह MHT CET 2019 रिजल्‍ट का प्रिंटआउट भी निकाल लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)