महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग(MPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा में निकाली 1161 पदों पर भर्तियां, देखें पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
BHEL Recruitment 2019: इंजिनीयर्स और मैनेजर्स के 24 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियरों के लिए एक अच्छी खबर है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने 1161 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन महाराष्ट्र इंजीनियरिंग सेवा के तहत मंगवाए गए हैं। इसके जरिये विभिन्न विभागों में इंजीनियर के पद पर नियुक्तयां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है, जिसकी अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2019 है। शैक्षणिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें :

विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :

जलसंपदा विभाग
सहायक कार्यकरी अभियंता (आर्किटेक्चर), ग्रुप-A, पद : 07
सहायक अभियंता (आर्किटेक्चर), ग्रुप-A, पद : 21
सहायक अभियंता (आर्किटेक्चर), ग्रुप-B, पद : 553


सार्वजनिक बांध विभाग 
सहायक कार्यकरी अभियंता (आर्किटेक्चर), ग्रुप A, पद : 06
सहायक अभियंता (आर्किटेक्चर), ग्रुप-A, पद : 16
सहायक अभियंता (आर्किटेक्चर), ग्रुप B, पद : 264
सहायक अभियंता (विद्युत), ग्रुप B, पद : 16

मृदा ए‌वं जल संधारण विभाग
उप विभागीय जलसंधारण अधिकारी (आर्किटेक्चर), ग्रुप A, पद : 84
जलसंधारण अधिकारी (आर्किटेक्चर), ग्रुप B, पद : 194

 योग्यता

  • आर्किटेक्चर शाखा के लिए उम्मीदवार के पास सिविल एंड वाटर मैनेजमेंट / सिविल एंड इनवायरन्मेंट मैनेजमेंट/ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग/ कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
  • विद्युत शाखा के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल एंड पावर इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर इंजीनियरिंगइं / पावर सिस्टम इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान 

  • ग्रुप-A पदों के लिए 15,600 -39,100 रुपये (साथ में ग्रेड पे 5400 रुपये)
  • ग्रुप-B पदों के लिए 9,300 -34,800 रुपये (साथ में ग्रेड पे 4400 रुपये)

चयन प्रक्रिया

  •  उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
  • आवेदन की संख्या के आधार पर आयोग परीक्षा के मानकों में बदलाव कर सकता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक और मुख्य परीक्षा 400 अंकों की होगी।
  • इंटरव्यू 50 अंकों का होगा और इसमें मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही शामिल होंगे।
  • चयन प्रक्रिया और पाठ्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आयु सीमा 

  • उम्मीदवार की आयु  38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्र सीमा में छूट का लाभ केवल महाराष्ट्र के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को मिलेगा।
  • अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के तहत माने जाएंगे।
  • आरक्षण में छूट का लाभ सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगा।

आवेदन शुल्क 

  • सामान्य, OBC और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 374 रुपये।
  • महाराष्ट्र के अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 274 रुपये।
  • आवेदन शुल्क SBI के चालान के जरिये ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये देना है।

आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट (www.mpsc.gov.in) या  (https:// .mahampsc.mahaonline.gov.in) लॉग इन करें। होमपेज पर रिसेंट न्यूज /अनाउंसमेंट का कॉलम दिया गया है।
  • इस कॉलम के तहत दिए महाराष्ट्र इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें। इससे नियुक्तियों से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दाईं तरफ ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करने पर ऑनलाइन आवेदन से संबंधित एक अलग पेज खुल जाएगा।
  • यहां दाईं तरफ ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसे डाउनलोड करके सावधानी से पढ़ लें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन वाले पर लिंक पर क्लिक करें और लॉग इन आईडी व पासवर्ड क्रिएट कर आवेदन फार्म भरना है।
  • ऑनलाइन आवेदन के विकल्प के जरिये निर्देश के अनुसार उसे भरें। जब तक शुल्क का भुगतान नहीं होगा तब तक आवेदन भरा हुआ नहीं माना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में ही शुल्क भुगतान का विकल्प दिया गया है।
  • शुल्क भुगतान का विकल्प चुनकर पेमेंट नाऊ के जरिये अपनी श्रेणी के मुताबिक शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के बाद यह जरूर चेक कर लें कि पेमेंट सक्सेस का मैसेज आया या नहीं।
  • इंटरनेट या किसी अन्य वजह से पेमेंट नहीं होता है तो दोबारा प्रयास करना होगा। बैंक चालान के जरिये शुल्क भुगतान करना चाहते हैं तो उसका विकल्प चुनें और चालान भरें।
  • चालान भरने के बाद उसे SBI की किसी भी शाखा में जमा करना होगा। चालान ऑनलाइन आवेदन के दो दिन बाद तक जमा किया जा सकता है। बैंक चालान जमा कराने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।
  • ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)