Maharashtra: एनसीपी नेता संजय शिंदे की कार में लगी आग, झुलसने से हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

महाराष्ट्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता संजय शिंदे (Sanjay Shinde) की गाड़ी में मंगलवार शाम को आग लगने की वजह से मौत हो गई। संजय मुंबई-आगरा हाईवे पर पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास थे तभी उनके गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

खबरों की मानें तो जब संजय पिंपलगांव के रास्ते में थे। तभी कदवा नदी के ओवरब्रिज के पास उनके साथ यह हादसा हो गया।


रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी के अंदर रखे हैंड सैनिटाइजर के वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया।

शिंदे ने गाड़ी के दरवाजे को खोलने और विंडो को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके। इस दौरान, आग और फैल गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

गाड़ी में आग लगने के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और शिंदे को बचाने की कोशिश की। उन्होंने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। बाद में गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)